आदिबद्री मेले में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

चमोली। आदिबद्री मंदिर में पूजा और भोग के बाद रामलीला मैदान में शनिवार से तीन दिवसीय मेला प्रारंभ हो गया है। मेले का शुभारंभ मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल ने किया। इस अवसर पर आदिबदरी, सिलपाटा, एसजीआरआर, खेती आदि स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डीडीओ चमोली महेश कोहली ने स्वास्थ्य, एनआरएलएम व अन्य स्टालों का निरीक्षण किया। तीन दिवसीय इस मेले का आकर्षक 15 मई को नौठा कौथिक होगा। जब भगवान आदिबद्री नाथ को नये अनाज का भोग और प्रतीकात्मक रूप से लठ्ठ युद्ध होगा। इस मौके पर आदिबदरी मंदिर समिति के अध्यक्ष जेपी बहुगुणा ने डीडीओ चमोली कोहली एवं पूर्व बीईओ एमएस नेगी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। नवीन बहुगुणा के संचालन में हुये इस कार्यक्रम में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के सदस्य डॉ. प्रकाश थपलियाल, पूर्व अध्यक्ष विजयेश नवानी, जिपंस विनोद नेगी, प्रधान बलवंत भंडारी, वीरेन्द्र भंडारी, गैणा सिंह रावत, उप प्रमुख हेमेन्द्र कुंवर,राजेन्द्र सगोई,नरेन्द्र चाकर, बसंत शाह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version