दुकान में बुलाकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

काशीपुर। कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी की मां ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि मदर कॉलोनी लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी एक व्यक्ति का पिछले चार साल से उसके घर आना जाना था। उसने सफेद राशनकार्ड बनवाने के लिए एक चेक, आधार कार्ड व कुछ सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। आरोपी किसी न किसी बहाने से उसके घर आता था। इसी बीच व्यक्ति ने उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि वह अपने मदर कॉलोनी लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित दुकान में बुलाकर उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें करता है। साथ ही परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता की मां ने तहरीर में कहा कि बीते नौ मार्च को शाम करीब 6:00 बजे आरोपी ने उसकी बेटी को दुकान पर बुलाया और दुष्कर्म किया। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता घर पहुंची और सारी बातें अपनी मां को बताई। पीड़िता की मां ने बताया कि उसी दिन रात आठ बजे आरोपी उसके घर आया और गाली गलौज करते हुए उसकी बेटी के साथ मारपीट की। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Exit mobile version