आधी-अधूरी जानकारी के साथ आए अफसरों को डीएम ने फटकारा
पौड़ी। जलागम समिति की बैठक में डीएम ने आधी अधूरी जानकारी के साथ आने पर अफसरो को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुंचाने पर जोर दिया। शुक्रवार को डीएम सभागार में आयोजित बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने विभाग की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा आधी अधूरी जानकारी के साथ बैठक में आने पर जमकर फटकार लगाई। कहा कि बैठक में अफसर पूरी जानकारी के साथ आए। इस दौरान डीएम ने अफसरों द्वारा दिखाए जा रहे आंकडो पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि जलागम द्वारा किए जा रहे कार्यो में अफसर गुणवत्ता से काम करे और किसानो से पूछकर ही कार्य किए जाए। डीएम ने अफसरों को साफ निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचना चाहिए। इस दौरान जलागम में पशुपालन, कृषि व अन्य विभागों की योजनाएं शामिल नहीं होने पर डीएम ने अफसरो को जमकर लताड़ भी लगाई। डीएम ने जलागम, परियोजना निदेशक, सिंचाई, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अफसरों को समन्वय बनाते हुए योजनाओं को फिर से बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडे, मुख्य उद्यान अधिकारी डा.डीके तिवारी, पीडी एसके रॉय आदि शामिल थे।