आधार पंजीकरण व संशोधन सम्बन्धित आधार कैंप का आयोजन

अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी सी एस मर्तोलिया ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय जनता के हितों के दृष्टिगत आधार पंजीकरण व संशोधन सम्बन्धित आधार कैंप का आयोजन दिनॉंक 22 दिसम्बर, 2023 को विकासखण्ड हवालबाग के ग्राम पंचायत कनालबूंगा के नवजूला बाल विद्या मंदिर में, दिनॉंक 23 दिसम्बर, 2023 को विकासखण्ड ताकुला के ग्राम पंचायत झाडकोट, इसलाना में एवं दिनॉंक 24 दिसम्बर, 2023 को विकासखण्ड ताड़ीखेत के मजखाली में किया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि उक्त आधार कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।


Exit mobile version