आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब

रुद्रपुर(आरएनएस)।  आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में महिलाओं के अवैध नशे के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद अब आबकारी विभाग की भी नींद टूटी है। गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने यहां छापेमारी कर बड़ी मात्रा में कच्ची और देसी शराब बरामद की। गुरुवार शाम जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक महेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी और आदर्श कॉलोनी घासमंडी में छापेमारी की। घासमंडी से टीम ने एक घर से डेढ़ पेटी बीयर, बंगाली कॉलोनी से भारी मात्रा में कच्ची और देसी शराब की थैलियां बरामद कीं।

शेयर करें..