आबकारी विभाग की देहात क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी
रुड़की। आबकारी विभाग की ओर से देहात क्षेत्र में सोमवार शाम ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। छापेमारी में कच्ची, देसी और अंग्रेजी शराब को टीम ने पकड़ा है। एक कार को सीज कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का इस्तेमाल आम हो गया है। कोतवाली की टीम भी अवैध शराब के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है। जिला अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी और उप आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन) पीएस मिश्रा के निर्देश पर देहात क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। नारसन कला के एक मकान पर छापा मारकर 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। मौके से रामभरोसे पुत्र हरी सिंह को गिरफ्तार किया। दूसरी ओर नारसन-मंगलौर रोड पर उजाला नील फैक्ट्री के पास से 192 देसी शराब के पव्वे बरामद किए। मौके से सचिन पुत्र किरन पाल को धर दबोचा। इसके अलावा नसीरपुर हरजोली जट्ट गंगनहर पुलिया के पास से यूपी नंबर की कार को चेकिंग के लिए रोका गया। कार चालक सोनू कुमार पुत्र सुखवीर निवासी बूढ़पुर चौहान थाना झबरेड़ा को गिरफ्तार किया गया। तीनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रुड़की वीरेंद्र कुमार जोशी, उप आबकारी निरीक्षक एचआर जाफरी और महिला सिपाही प्रमिला चौहान आदि मौजूद रहे।