21/08/2023
आबकारी अधिनियम से संबंधित वांरटी अभियुक्त गुरुग्राम से किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या- 89/2021, धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त अमित कुमार शंखधर निवासी गुड़गांव, हरियाणा, न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था तथा नवंबर, 2020 से फरार चल रहा था। सल्ट पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए रविवार 20 अगस्त को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। यहाँ पुलिस टीम में थाना सल्ट से अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्रा, हैड कांस्टेबल मनोज रावत शामिल रहे।