आबादी के बीच मोबाइल टावर लगाने का लोगों ने किया विरोध

रुद्रपुर। वार्ड नंबर एक के लोगों ने आबादी के बीच में मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम से टावर पर रोक लगाने की मांग की। रविवार को पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य तारिक मलिक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा वार्ड नंबर एक उमरूखुर्द इस्लामनगर में आबादी से लगा आम का बाग है, जिसमें फल लगते हैं। बताया कि बाग की थोड़ी भूमि सरकारी है। इस बाग में कुछ लोग मोबाइल टावर लगा रहे हैं, जो की बस्ती के बीच में है। थोड़ी दूरी पर 1100 की हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। उन्होंने कहा कि टावर लगने से कभी भी कोई दुर्घटना भी हो सकती है। इस दौरान उन्होंने टावर को अन्यत्र लगाने की मांग की है। यहां मोहम्मद आरिफ,कय्यूम अहमद, मोहब्बत अली, शकील अहमद, नन्हे,बाबू, तौफीक अहमद, यासीन कुरेशी, रहीश, मुस्तकीम रहे।