पुरानी पेंशन बहाली मंच धौलादेवी की बैठक आयोजित, आगामी रैली को लेकर हुई चर्चा
अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली मंच धौलादेवी की एक बैठक बीआरसी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में 26 फरवरी को हल्द्वानी में आयोजित होने जा रही रैली को सफल बनाने और सदस्यता अभियान चलाए जाने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कार्मिकों का हित पुरानी पेंशन योजना में ही निहित है। लेकिन सरकार कार्मिकों के मेहनत की कमाई को शेयर बाजार के हवाले कर उनके हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा की अब कार्मिक पुरानी पेंशन लागू कर ही दम लेंगे। बैठक में 26 फरवरी को हल्द्वानी में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया। बैठक को राजू महरा, त्रिभुवन चौधरी, किशन जोशी, चंद्रशेखर नेगी, त्रिवेंद्र सिंह, दिनेश आर्या आदि ने संबोधित किया। संचालन नितेश कांडपाल ने किया। इस मौके पर पूनम बिष्ट, नीमा महरा, अंजली साह, प्रताप रौतेला, दिनेश आर्या, दीपक कोहली, खड़क सिंह, प्रदीप पाठक, कुसुमलता, विनोद जोशी आदि लोग मौजूद रहे।