किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज

रुड़की। पथरी का युवक लक्सर क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। कई दिन तक तलाश के बावजूद दोनों का पता नहीं चला। किशोरी के पिता ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पथरी थाने के एक गांव निवासी युवक की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी है। दोनों गांव आसपास होने की वजह से युवक का वहां आना जाना लगा रहता था। आरोप है कि इसी बीच उसने अपने रिश्तेदार के पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसकी जानकारी उसके रिश्तेदार और किशोरी के परिवार को हो गई। इस पर उन्होंने युवक के गांव में आने जाने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद उसने शादी का वादा करते हुए किशोरी को भगाकर ले गया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपी युवक विशांत निवासी कटारपुर के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।