टमाटर फसल हेतु प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की मांग की

विकासनगर। सीमांत तहसील क्षेत्र के किसानों ने कृषि एवं उद्यान मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर केराड़, नायली क्षेत्र में टमाटर फसल के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की मांग की है। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि केराड़, सारनी, किस्तूड़, नायली, शूनीर, दारागाड खड्ड आदि गांवों के किसान प्रति सीजन एक लाख से अधिक क्रेट टमाटर का उत्पादन करते हैं। बरसात का सीजन शुरू होने पर मंडी में टमाटर के दाम गिर जाते हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। दाम गिरने से किसानों को उनकी मेहनत का मेहनताना भी पूरा नहीं मिलता है। कहा कि क्षेत्र में सरकार की ओर से एक प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाने से किसान टमाटर का जैम, चटनी और अन्य उत्पाद तैयार कर सकते हैं। इससे फसल खराब होने से भी बचेगी और दाम कम होने से समस्या और बिचौलियों से भी निजात मिलेगी। ज्ञापन भेजने वालों में कुंदन सिंह, यशपाल, भाग सिंह, भीम सिंह, कीरत सिंह, जगपाल सिंह, विजय सिंह, दीवान सिंह, रमेश, सानू आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!