
रुद्रपुर। आवास विकास क्षेत्र जगतपुरा में रविवार देर रात पति की गैर मौजूदगी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक, थाना बाजपुर के ग्राम हरसाना धूरिया निवासी 22 वर्षीय प्रीति ने डेढ़ वर्ष पहले उसी क्षेत्र के ग्राम बद्रीपुर छोटीपुरा निवासी किशन के साथ प्रेम विवाह किया था। वह चार माह से जगतपुरा में पति के साथ किराए पर रहती थी। रविवार देर रात पति किसी परिचित के यहां पार्टी में गया था। इसी दौरान प्रीति ने फांसी लगा जान दे दी। मकान मालिक ने इसकी सूचना परिजनों को दी। चौकी प्रभारी नीमा बोहरा के मुताबिक, पुलिस को मृतका के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

