एमआईटी संस्थान में हुआ जॉब प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम आयोजित

ऋषिकेश। एमआईटी संस्थान में आईसीआईसीआई बैंक और एनआईआईटी के तत्वावधान में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके तहत संस्थान के सात छात्रों का चयन आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर हुआ। ढालवाला स्थित एमआईटी संस्थान के डायरेक्टर रवि जुयाल ने बताया कि संस्थान में आईसीआईसीआई बैंक और एनआईआईटी के तत्वावधान में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें आईसीआईसीआई बैंक गुड़गांव के हायरिंग मैनेजर रजत गुप्ता ने जॉब प्लेसमेंट एवं एनआईआईटी के असिस्टेंट मैनेजर वैभव चौहान ने छात्र-छात्राओं को जॉब प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से बताया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। पंजीकृत अभ्यर्थियों को बैंक द्वारा लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया। प्रथम राउंड में 11 छात्रों का चयन हुआ। जिसके बाद इन सभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ, जिसके पश्चात 7 छात्र-छात्राओं साहिल रावत, प्रियांशु अस्थाना, आयुष, रितु गुप्ता, प्रियांशु यादव, पंकज सिंह बेलवाल, आर्यन जोशी और संदीप सिंह का चयन आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर हुआ। जिन्हें बैंक के मैनेजर रजत गुप्ता द्वारा ऑफर लेटर दिए गए। मौके पर एनआईआईटी के मैनेजर वैभव चौहान, डॉ. एलएम जोशी, कामेश यादव आदि रहे।