आज खुलेंगे आदिबदरी धाम के कपाट

चमोली। आदिबदरीनाथ मंदिर के कपाट मकर सक्रांति पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यहां एक माह के लिए मंदिर के कपाट बंद रहते हैं। कपाटोद्घाटन के साथ ही यहां सात दिवसीय शीतकालीन पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले का भी शुभारंभ होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा ने बताया कि रविवार को मकर सक्रांति पर सुबह करीब साढ़े चार बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस दौरान भगवान आदि बदरीनाथ के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। जिसके बाद यहां सात दिनों तक कथा वाचक आचार्य रोहित मैखुरी द्वारा श्रीमद भागवत कथा का वाचन करेंगे। यही नहीं सोमवार को महिला मंगल दलों के अलावा लोक संस्कृति और लोकगीतों पर भी कार्यक्रम होंगे। जबकि बुधवार को स्कूली बच्चों के कार्यक्रम किए जाएंगे। 21 जनवरी को जलकलश यात्रा एवं हवन के साथ ही पुरस्कार वितरण के साथ सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!