
चमोली। एक जिला, दो उत्पाद योजना के तहत चमोली के लिए चयनित गुलाब जल और हथकरघा पर जिला स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है। गुलाब जल और हथकरघा चमोली के प्रमुख उत्पादक बनेंगे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में कृषकों एवं संबधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में इस नई पहल पर विमर्श किया गया। जिसमें सभी हितधारकों के सुझाव लिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले के चयनित उत्पादों को मानकों के अनुरूप तैयार करते हुए उसकी ब्राडिंग, पैकेजिग एवं मार्केटिंग की जाए। ताकि मानक के अनुरूप तैयार उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिल सके। उन्होंने जिले में चयनित उत्पादों का क्षेत्रफल एवं उत्पादन बढाने पर भी जोर दिया गया। गुलाब जल के हितधारकों ने जोशीमठ के अतिरिक्त जनपद के सभी विकासखंडों में गुलाब की खेती करने का सुझाव दिया गया। साथ ही समय समय पर कृषकों को प्रशिक्षण देने की बात रखी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों को प्रशिक्षण देने के लिए महाप्रबंधक उद्योग को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हथकरघा से जुड़े बुनकारों का समूह गठित किया जाए। ताकि समूह के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक लाभ देकर कच्चे माल की उपलब्धता एवं बल्क में उत्पादन किया जा सके। उन्होंने ऊनी उत्पादों की फिनिशिंग, ग्रेडिंग एवं मानकों के अनुरूप उत्पाद तैयार करते हुए मार्केटिंग करने पर जोर दिया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीएस कुंवर ने जिले में चयनित उत्पादों को लेकर कार्ययोजना प्रस्तुत की।






