
ऋषिकेश। ढालवाला निवासी एक शख्स परिवार को साथ लेकर जीवनीमाई रोड से गुजर रहा था। आरोप है कि सड़क से वाहन हटाने के लिए कहने पर एक युवक ने उनसे मारपीट कर दी। आरोपी युवक ने महिला और बच्चों को भी पीटा। आसपास के लोगों के जुटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक दमन सिंह पुत्र चंदन सिंह रावत निवासी ढालवाला, टिहरी ने शिकायत दी है कि वह परिवार के साथ ऋषिकेश में किसी काम के लिए पहुंचे थे। इस बीच जीवनीमाई रोड से गुजरते वक्त रास्ते में अवरोध पैदा कर रहे एक वाहन को हटाने के लिए कहने पर उसमें सवार युवक ने शुरुआत में बहसबाजी की। इसके बाद गाली-गलौच करते हुए वह मारपीट पर उतारू हो गया। पत्नी और बच्चे बीच-बचाव को आए, तो युवक ने मारपीट कर दी। आसपास के लोगों मौके पर जुटने के बाद वह जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अज्ञात की पहचान को घटनास्थल और आसपास के प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

