सड़क निर्माण को ग्रामीण एक जनवरी को करेंगे देहरादून कूच

काशीपुर। महुवाखेड़ा गंज क्षेत्र के लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर आज यानी रविवार को पैदल देहरादून के लिए रवाना होंगे। देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर वह सीएम से सड़क निर्माण की मांग करेंगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम को दे दी है। शनिवार को महुवाखेड़ा गंज, वार्ड नं.तीन, मढैया देवी के लोगों ने एसडीएम को पत्र दिया। उन्होंने कहा पैगा रेलवे क्रॉसिंग से ग्राम वीरपुर तक सड़क खस्ताहाल है। इस सड़क से आने-जाने वाले लोगों के साथ ही वाहनों को भी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। सड़क खराब होने के कारण कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। कई बार उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद भी सड़क को सही नही करवाया गया। कहा कि रविवार को महुवाखेड़ा गंज से लोग देहरादून के लिये पैदल रवाना होंगे। जहां मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण की मांग की जाएगी। यहां सुरेंद्र कुमार, दानिश खान, हरपाल सिंह, राशिद अली रहे।

शेयर करें..