
रुड़की। केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में मां सरस्वती की मूर्ति का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हर ब्लाक में एक डिग्री कॉलेज खोलने की सरकार की योजना है। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। विद्यालय प्रबंधक डॉ. रवींद्र कपूर ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कक्षा एक से लेकर बारह तक के सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में एक डिग्री कॉलेज स्थापित करने की सरकार की योजना है। मंगलौर में एक डिग्री कॉलेज शुरू हो चुका है। इसका लोकार्पण भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से उन्हें बताया गया कि एमए की कक्षाएं शुरू करने के लिए उन्हें भवन की आवश्यकता है। इसके लिए भूमि की आवश्यकता पड़ेगी। भूमि उपलब्ध हो जाती है तो विद्यालय भवन के लिए पांच करोड़ की राशि राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि सिक्खर डिग्री कॉलेज भवन को लेकर समिति का गठन किया जा रहा है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। डिग्री कॉलेज के शुरू होने से करीब 20 गांवों के युवाओं को लाभ मिलेगा।
