पेयजल योजना में अनियमितता की एसडीएम से की शिकायत, जांच की मांग

विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पेयजल लाइन में ग्रामीणों ने अनियमितता की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जांच कराए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने तहसील मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पेयजल लाइन से ही गांव की करीब एक हजार की आबादी को पेयजल आपूर्ति होगी। नई योजना शुरू होने के कारण पेयजल निगम की ओर से पुरानी पेयजल लाइन की मरम्मत भी नहीं की जा रही है। लेकिन नई लाइन बिछाने में भारी अनियमितता का बरती जा रही है। बताया कि पेयजल लाइन 60 फीट गहराई पर बिछाई जाती है, लेकिन यहां मात्र पंद्रह फिट की खुदाई कर लाइन बिछाई जा रही है।इससे उसके क्षतिग्रस्त होने खतरा अभी से पैदा हो गया है। इसके साथ ही पाइप भी मानक के अनुरूप नहीं बिछाए जा रहे हैं। ऊबड़ खाबड़ जगहों से पाइप लाइन गांव तक पहुंचाई जा रही है, जिससे उसके क्षतिग्रस्त होने पर दुबारा मरम्मत करना भी मुश्किल हो जाएगा। स्रोत से ऊंचाई की ओर ले जाकर लाइन को गांव तक लाया जा रहा है। ऊंचाई पर पानी को चढ़ना मुश्किल होगा, जिससे गांव में पेयजल संकट गहरा जाएगा। ग्रामीणों ने एसडीएम से पूरे कार्य की जांच करवाकर मानक के अनुरूप पेयजल लाइन बिछाने की मांग की है, जिससे भविष्य में ग्रामीणों को पानी की किल्लत से न जूझना पड़े। ज्ञापन सौंपने वालों में बलवीर नेगी, रणवीर नेगी, मातवर नेगी, सुल्तान नेगी, चंदन वर्मा आदि शामिल रहे