जखोली और अगस्त्यमुनि में 24 को होंगे छात्र संघ चुनाव

रुद्रप्रयाग। जखोली और अगस्त्यमुनि छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। दोनों महाविद्यालयों में 24 दिसम्बर को छात्र संघ चुनाव संपन्न होंगे। शनिवार को दोनों महाविद्यालयों में चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है। इधर, महाविद्यालय में छात्रों की राजनीति सरगर्मियां भी तेज हो गई है। जखोली महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव अधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रपत्रों की बिक्री 19 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक की जाएगी। नामांकन 20 दिसम्बर को इसी समयावधि में संपंन होगा। नाम वापसी, नामांकन प्रपत्रों की जांच एवं वैद्य प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 21 दिसम्बर को किया जाएगा। वैध प्रत्याशियों की प्राचार्य निर्माचन अधिकारी एवं प्रशासन के साथ आम सभा 22 दिसम्बर को की जाएगी। छात्र संघ चुनाव के लिए 24 दिसम्बर सुबह 8 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा। इसी दिन मतगणना व शपथ ग्रहण किया जाएगा। इधर, अगस्त्यमुनि छात्र संघ चुनाव प्रभारी डा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर को छात्र संघ चुनाव संपन्न होंगे।