चमोली: मास्क पहन कर नहीं दे सकेंगे परीक्षा

almora property
almora property

चमोली। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक परीक्षा रविवार को होगी। जिला मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केन्द्रों से 200 मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी प्रकार का हस्तक्षेप रोकने के लिए धारा-144 लागू रहने के आदेश दिए हैं। परीक्षार्थी मास्क पहन कर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। परगना मजिस्ट्रेट दीपक सैनी ने बताया कि शनिवार सांय 5 बजे से परीक्षा तिथि के सांय 6 बजे तक परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि के अन्तर्गत 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ एक स्थान पर एकत्रित होने, जुलूस, झांकी, जनसभा प्रदर्शन, लाउडस्पीकर का प्रयोग, किसी भी प्रकार का शस्त्र ले जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्र परिसर में सेलुलर फोन, पेजर, पाठ्य सामग्री ले जाने की अनुमति कदापि नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में प्रिंट एवं फोटोस्टेट की दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी और परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार का साहित्य, प्रेस नोट, पम्पलेट, पोस्टर बैनर आदि नहीं लगवाएगा और ना ही बंटवायेगा। शान्ति व्यवस्था में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी पुलिस बल, परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा।

शेयर करें
Please Share this page as it is