रुद्रपुर। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति ने एसडीएम को ज्ञापन देकर राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने और उनके शिक्षित बच्चों को नौकरियों में आरक्षण देने की मांग की।बुधवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान में राज्य आंदोलनकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष सूरजपाल ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के शिक्षित बच्चों को सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत आरक्षण और आंदोलनकारियों की पेंशन 4500 रुपये से बढ़ा कर 15000 रुपये करने के प्रस्ताव पारित किए गये। इसके बाद आंदोलनकारियों ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दोनों प्रस्तावों को लागू करने की मांग की। इस मौके पर मुन्ना पाठक, जानकी प्रसाद, ललिता, राजकुमार कश्यप मौजूद रहे।

Posted inऊधम सिंह नगर