जिला शिक्षाधिकारी के दफ्तर में लगी आग, कई फाइलें जलकर राख

हरिद्वार। जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में आग लगने से कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं। आग के कारण कार्यालय की बिजली वायरिंग भी जल गई। बिजली न होने की वजह से कार्यालय में कार्य दोपहर 12 बजे तक प्रभावित रहे। दोपहर के समय बिजली सुचारू होने के बाद विभागीय कार्य शुरू हो सके। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आग लगने का अधिकारियों को पता लगा। ट्यूब लाइट में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आग लगने वाले कमरे का उपयोग डीसी और सीआरसी बैठने के लिए करते हैं। कमरे में लगी ट्यूब लाइट के ठीक नीचे अलमारी रखी थी। शार्ट सर्किट के कारण अलमारी के ऊपर और भीतर रखी फाइलें जल गईं। दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार सुबह अधिकारियों के कार्यालय पहुंचने पर बिजली की आपूर्ति ठप थी। बिजली आपूर्ति बाधित होने की जांच करने पर कमरे में आग लगने का पता चला।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!