खेलते समय बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 60 फीट नीचे फंसा; रेस्क्यू जारी
बैतूल (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खेलते समय बोरवेल में एक 5 साल का बच्चा गिर गया है, जिसका नाम तन्मय है। वह 400 फीट गहरे गड्ढे में लगभग 60 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। उसे सुरक्षित निकालने के लिए एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
जिले के आठनेर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मांडवी में एक सप्ताह पूर्व सुनील दियावार ने बोरवेल के लिए गड्ढा कराया था, जिसमें बीती शाम पांच बजे उनका बेटा तन्मय गिर गया। बोरवेल में तन्मय के गिरने की खबर तत्काल सुनील दियावार ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सहित एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
बच्चे के रेक्स्यू ऑपरेशन के लिए भोपाल और होशंगाबाद से एसडीईआरएफ की टीमें बुलाई गई हैं। बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। तन्मय के रेस्क्यू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार नजर बनाए हुए हैं। बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है।