
कानपुर (आरएनएस)। बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही में नशे की हालत में घर आए पति का खाने को लेकर पत्नी से विवाद हो गया इस पर उसने उसे पीट दिया। इससे क्षुब्ध होकर महिला ने गुरुवार सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर स्वजन और बर्रा पुलिस मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पति व ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही निवासी सुरेंद्र राजपूत मजदूरी करते हैं पांच साल पहले नौबस्ता ताजपुर निवासी पिंकी (32) से उनकी शादी हुई थी जिससे चार साल की एक बेटी वैष्णवी है। बुधवार देर रात सुरेंद्र नशे की हालत में घर आए जहां खाने को लेकर पत्नी से विवाद के बाद उन्होंने पिंकी से मारपीट की। इससे क्षुब्ध होकर पिंकी ने पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ससुराली जनों ने पिंकी को फंदे पर लटकता देखा तो पुलिस के साथ ही स्वजन को सूचना दी। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।