रोडवेज अधिकारी ने चालक पर धमकी देने का लगाया आरोप

काशीपुर। रोडवेज के एक अधिकारी ने चालक पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर सस्पेंड कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को रोडवेज डिपो के कनिष्ठ केंद्र प्रभारी ओमकार सागर ने मंडलीय प्रबंधक संचालन काठगोदाम को शिकायती पत्र भेजा। उन्होंने कहा वह 28 नवंबर की शाम बैगवाइज कक्ष में गया था। आरोप है कि उसी समय एक नियमित चालक द्वारा अचानक आकर कई बार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर सस्पेंड कराने की बात कही। इसके बाद 100 रुपये की मांग करने लगा। इसके बाद कर्मचारी उन्हें कक्ष के बाहर ले गए। आरोप है कि उनके द्वारा अक्सर कार्य में व्यवधान एवं सार्वजनिक पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। जबकि चालक पांच सितंबर से चिकित्सीय अवकाश पर चल रहा है। कहा कि आरोपी चालक से जान माल का खतरा बना हुआ है। क्योंकि वह वर्तमान में अकेला केंद्र प्रभारी है। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी एक माह के अवकाश पर हैं। उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं चालक ने आरोपों को निराधार बताया।


शेयर करें