डीजे बंद कराने पर दूल्हे के भाइयों पर हमला, मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। डीजे बंद कराने को लेकर दूल्हे के भाइयों पर हमला करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बागवाला दानपुर निवासी अभिमन्यु पुत्र श्याम लाल ने दी तहरीर मे कहा कि शनिवार रात को भाई के विवाह की पार्टी थी। आरोप है कि इस दौरान गांव के हिमांशु यादव उर्फ छोटू, सन्नी यादव, निक्कू यादव, संदीप उर्फ सिप्पू डीजे पर डांस कर रही महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। इस पर उन्होंने डीजे बंद करा दिया। इससे गुस्साए युवकों ने उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कुछ देर बाद वह साथियों के साथ वापस आए और चचेरे भाई पर हमला कर दिया। वह असलहा लहराते हुए उनके घर आए और फिर से उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इससे वह लोग घायल हो गए। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि चारों हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।