भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश प्रभारी मुकेश कोली का किया स्वागत

रुद्रपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश प्रभारी मुकेश कोली का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर भाजपाइयों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए आह्वान किया। कहा आगामी चुनाव को देखते हुए अल्पसंख्यक मोर्चे की जिम्मेदारी ज्यादा बनती है कि वह पार्टी को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करें। मंगलवार को पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला, युवा, किसान सबके लिए काम करने वाली सरकार है। भाजपा ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर सबको मुख्य धारा में लाने का काम किया है। अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चे में समर्पित कार्यकर्ताओं को विशेष सम्मान दिया जाएगा। यहां अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जुल्फिकार अहमद, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक राय, हारून मलिक, जितेंद्र गौतम, अमर खान, अबरार अहमद, परवेज खान, बाबूद्दीन कुरैशी, रईस बरकाती, जुल्फिकार अली रहे।

error: Share this page as it is...!!!!