विधायक चौहान ने किया ढकरानी में 4.39 करोड़ की लागत से बनने वाली नलकूप योजना का शिलान्यास

विकासनगर। ढकरानी के ग्रामीणों को अब भविष्य में पेयजल किल्लत से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। जल जीवन मिशन के तहत विधायक मुन्ना चौहान ने बुधवार को ढकरानी में 4.39 करोड़ की लागत से बनने वाली नलकूप योजना का शिलान्यास किया। योजना के तहत गांव में नई पेयजल लाइनें भी बिछाई जाएगी। आबादी के लिहाज से विकासनगर ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत ढकरानी में गर्मी के मौसम में अक्सर पेयजल संकट गहरा जाता है। करीब बीस हजार की आबादी वाले ब्लॉक के निचली बस्तियों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचता है, जिससे लो प्रेशर की समस्या भी बनी रहती है। विधायक ने कहा ग्रामीणों की समस्या को देखते नई नलकूप योजना स्वीकृत की गई है। बताया कि संबंधित अधिकारियों को गर्मी के मौसम तक योजना पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विकासनगर विधान सभा क्षेत्र के गांवों में 150 करोड़ की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है। अधिकांश योजनाओं का अस्सी प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। आने वाले गर्मी के मौसम में क्षेत्र की जनता को पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिजली और पानी की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए सरकार हर संभव कार्य कर रही है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, इसबदीन माटू, जलकल अभियंता जयपाल सिंह चौहान, जेएस सजवाण, आलेंद्र कुमाईं, राजेंद्र जोशी, अनिल चौधरी, क्षेपं सदस्य इश्तियाम, जहूर हसन, भूरा हसन, नाजिम, अरविंद, उदित रावत, इसरार, सौरभ गुप्ता, साजिद आदि मौजूद रहे।