सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में 5 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

देहरादून। सचिवालय रक्षक पेपर घपले में न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पांच आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अब बचाव पक्ष सत्र न्यायालय में इनकी जमानत अर्जी लगा सकता है।इस घपले में पहले से जेल में बंद आरएमएस कंपनी संचालक राजेश चौहान, पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी, कोर्ट कर्मचारी मनोज जोशी, जयजीत दास और प्रदीप पाल की जमानत अर्जी कोर्ट में लगाई गई। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कोर्ट पांचों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

शेयर करें..