सरकारी अस्पताल में वार्मर के अत्यधिक गर्म होने से नवजात की मौत

जयपुर (आरएनएस)। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक सरकारी अस्पताल की नवजात देखभाल इकाई में वार्मर के अत्यधिक गर्म हो जाने के कारण एक नवजात बच्ची की मौत हो गई।
यह घटना बुधवार को महात्मा गांधी (एमजी) सरकारी अस्पताल के मातृ एवं शिशु विभाग की नीकू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में हुई जिसमें एक अन्य बच्चा भी झुलस गया।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के बाद नीकू में ड्यूटी पर तैनात दो संविदा नर्सिंग कर्मचारियों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है और एक जांच समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिस बच्ची की मौत हुई वह 21 दिन की थी और उसका वजन कम था।
सूत्रों ने बताया कि बच्ची को पांच अक्टूबर को नीकू में भर्ती कराया गया था। उसे मंगलवार की रात वार्मर में रखा गया था और बुधवार को तडक़े उसकी मौत हो गई। उसके परिवार के सदस्यों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद संविदा कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई और जांच समिति का गठन किया गया।
अधिकारी ने कहा, “समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!