यूकेडी ने बिना टेंडर काम देने पर उठाए सवाल

ब्लैक लिस्टेड कंपनी का अनुबंध निरस्त करने की मांग की

देहरादून। यूकेडी ने राज्य और जिला सहकारी बैंकों में साइबर सिक्योरिटी का काम और कोर बैकिंग का काम संभाल रही कंपनी पर सवाल उठाते हुए गड़बड़ी की आशंका जताई है। केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कचहरी रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारवार्ता ने आरोप लगाया कि कंपनी एनएचआरएम घोटाले में ब्लैक लिस्ट कर दी गई है तो फिर इसे उत्तराखंड में कैसे काम दे दिया गया। आरोप लगाया कि कंपनी उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी में पकड़ी गई है। इसके बावजूद इसे न सिर्फ उत्तर प्रदेश के सहकारी बैंक में काम दे दिया गया, बल्कि उत्तराखंड में भी इस कंपनी के कर्ताधर्ताओं को ही सिक्योरिटी सिस्टम तैयार करने का काम दिया गया। अहम सवाल यह है कि सिस्टम तैयार करने के लिए कंपनी को ढाई से तीन करोड़ रुपये का भुगतान भी हो चुका है। उन्होंने ब्लैक लिस्टेड कंपनी का अनुबंध निरस्त करने की मांग की है।