गोली मारने की झूठी सूचना देना पड़ा भारी, गिरफ्तार

almora property
almora property

हरिद्वार। गोली मारने की झूठी सूचना देने वाले को थाना पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दीपावली की रात फूलगढ़ निवासी वीरेंद्र ने संदीप नाम के व्यक्ति पर उसे गोली मारने का आरोप लगाते हुए 112 नंबर पर काल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पथरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सूचना देने वाला नशे की हालत में हाथ में पत्थर लिए गाली गलौच कर उत्पात मचाते हुए मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम के पूछताछ करने पर ग्रामीणो ंने गोलीबारी की किसी भी घटना से इंकार कर दिया। पता चला कि वीरेंद्र पहले भी 112 नंबर पर झूठी सूचना दे चुका है। झूठी सूचना देने व उत्पात मचाने के जुर्म में पुलिस ने धारा 151 सीआरपीसी के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी के विरुद्ध धारा 182 आईपीसी की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई रूकम सिंह नेगी, कांस्टेबल अनिल कुमार, वीरेंद्र पवार, हुकम सिंह शामिल रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is