
रुड़की। यूपी में तैनात न्यायिक अधिकारी की कार में ई रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ई रिक्शा चालक मौके से फरार होने लगा। तभी राहगीरों ने ई रिक्शा चालक को दौड़कर पकड़ लिया और धुनाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ई रिक्शा चालक को हिरासत में लिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटने पर जाम के हालात पैदा हो गए। उत्तरप्रदेश के मेरठ में तैनात एक न्यायिक अधिकारी अपनी कार से परिवार के साथ कांवड़ पटरी के रास्ते हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह रुड़की में एसबीआई मोड़ के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही एक ई रिक्शा ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। मामला बढ़ता देख चालक ने ई रिक्शा को दौड़ा दिया और मौके से फरार होने लगा। का प्रयास करने लगा। न्यायिक अधिकारी के चालक ने शोर मचाया तो राहगीरों ने दौड़कर ई रिक्शा चालक को पकड़ लिया। लापरवाही और गलती को लेकर राहगीरों ने ई रिक्शा चालक को पकड़ लिया। पकड़ने जाने पर ई रिक्शा चालक नशे में मिला। मौके पर कहासुनी होने पर राहगीरों ने ई रिक्शा चालक की धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ई रिक्शा चालक को हिरासत में लिया।

