स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को मिले आरक्षण
देहरादून। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने स्वतंत्रता सेनानी अैर उनके उत्तराधिकारियों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल बीएमएस पीजी के कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण के नेतृत्व में मिला। इस दौरान संगठन के महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि उत्तराखंड में शासनादेशानुसार राजकीय सेवाओं, अर्द्ध शासकीय सेवाओं तथा स्थानीय निकायों की भर्ती में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों और उत्तराधिकारियों को दो फीसदी का क्षैतिज आरक्षण दिया गया है, लेकिन सरकार की ओर से वर्ष 2018 से भर्तियों में आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। बताया कि हॉल में ही शिक्षा विभाग ने 574 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है, लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों के आरक्षण का कॉलम शून्य है। उन्होंने नियमानुसार आरक्षण देने की मांग उठाई है। प्रतिनिधिमंडल में जितेंद्र रघुवंशी, महासचिव सुरेंद्र कुमार सैनी, अर्जुन सिंह राणा, राजकुमार अग्रवाल, शशांक गुप्ता, अवधेश पंत आदि मौजूद रहे।