शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप
हल्द्वानी (आरएनएस)। वनभूलपुरा के एक युवती ने बिलासपुर के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडि़ता के माता-पिता का निधन हो चुका है। पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय एक युवती अपने भाई के साथ वनभूलपुरा में रहती है। युवती का माठखेड़़ा रोड वार्ड नंबर 23 आंखों के अस्पताल के सामने बिलासपुर निवासी निजाम पुत्र रईस अहमद से वर्ष 2018 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए। इसके बाद वह लगातार दो साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा। युवती के शादी के लिए कहने पर युवक ने साफ इनकार कर दिया है। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।