गंगोत्री धाम में संचार सेवा बाधित

उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम परिक्षेत्र में गत तीन दिन से एयरटेल संचार सेवा पूरी तरह बाधित है। इससे गंगोत्री धाम में पहुंचे देश भर के श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। चारधाम यात्रा इन दिनों पीक पर चल रही है। छह माह के यात्रकाल मे अब तक 10,73,535 तीर्थ यात्री गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं। गत सोमवार व मंगलवार को गंगोत्री धाम में पूरे दिन भर संचार सेवा बाधित रही। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि जिस भूमिधर की भूमि पर ऐयरटेल ने अपना टावर स्थापित किया है, एयरटेल कंपनी की ओर से उसे गत तीन माह से किराया मुहैया नहीं कराया है। जिस पर भूमिधर ने सोमवार को एयरटेल की मशीन बंद कर ताला जड़ दिया। उत्तरकाशी में ऐयरटेल की सर्विस देख रहे मिस्टर पटेल ने बताया कि किराया न देने के कारण भूमिधर ने मशीन की एएमसी डाडन कर गेट पर ताला जड़ दिया। इनसे वार्ता की जा रही है,देर सांय तक सेवा चालू कर दी जायेगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!