बदहाल सेवा पर संचार कंपनियों का पुतला जलाया

पिथौरागढ़। क्षेत्र में संचार सेवा की बदहाली से नाराज अभाविप के कार्यकर्ताओं ने यहां संचार कंपनियों का पुतला जलाया। इस दौरान कहा कि बदहाल संचार सेवा के कारण उनके लिए आन लाइन पढ़ाई मुसीबत बन गई है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभाविप कार्यकर्ताओं ने बीएसएनएल के साथ ही निजी संचार कंपनियों के खिलाफ नारे लगाए व प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला जलाते हुए कहा संचार सेवा सही नहीं होने से यहां ऑन लाइन पढ़ाई मुसीबत बन गई है।कहा संचार सेवा के अभाव में बहुत से छात्र छात्राओं को एडमिशन से वंचित होना पड़ा है। जाति , चरित्र , स्थाई प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं।इस साल जिन बच्चों ने इण्टर परीक्षा उत्तीर्ण की है वे प्रमाण पत्र नहीं बन पाने से दूसरे शहरों के कॉलेजों में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। डीडीहाट जिला सह संयोजक गणेश नेगी ने कहा शीघ्र संचार सेवा ठीक नहीं की गई तो वे शांत नहीं बैठेंगे।