भूकंप व आपदा से बचाव की तैयारी को लेकर मॉकड्रिल
पिथौरागढ़। जीआईसी गुरना में प्रशासन ने भूकंप व आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने मॉक ड्रिल किया। पिथौरागढ़ व बागेश्वर की सीमा में 7 रिएक्टर तीव्रता का भूकंप आने के बाद जीआईसी गुरना व आठगांव सिलिंग में स्कूली बच्चों के दबे होने की सूचना के बाद प्रशासन की टीम ने संसाधनों के साथ रवाना हुई और बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू करने का अभ्यास किया। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। गुरुवार को प्रशासन ने आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल में पिथौरागढ़ व बागेश्वर की सीमा में 7 रिएक्टर की तीव्रता का भूकंप आना दर्शाया गया। प्रशासन को सूचना मिली कि भूकंप से जीआईसी गुरना व आठगांव सिलिंग में कुछ बच्चे व शिक्षक दबे हैं। इसके बाद डीएम डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों व राहत टीमों को पुलिस लाइन स्थित स्टेजिंग एरिया से जरूरी संसाधनों के साथ मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। जीआईसी गुरना में दबे 7 बच्चों व एक शिक्षक को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा। वहीं जीआईसी आठगांव सिलिंग में मलेब में दबे 31 बच्चों व शिक्षकों को भी सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस मौके पर सीडीओ अनुराधा पाल, एडीएम फिंचा राम चौहान, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, एसडीएम सुंदर सिंह, सेना से विपिन सहित आईटीबीपी, एसएसबी के जवान शामिल रहे।