
रायबरेली (आरएनएस)। थाना क्षेत्र के गांव लालाखेड़ा मजरे सकतपुर में बच्चों के खेल में रविवार की शाम को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष के दंपति सहित अन्य लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से हमला कर दंपति को घायल कर दिया । मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के भी पति पत्नी को चोटें आई हैं। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया । जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
लाला खेड़ा गांव निवासी मुकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि रविवार की शाम मेरे दरवाजे मेरे पड़ोसी टुन्नीलाल के बच्चे मेरे बच्चों के साथ खेल रहे थे। किसी कारण से बच्चों में झगड़ा होने लगा। मैंने बच्चों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। इससे नाराज होकर टुन्नीलाल और उसकी पत्नी गुडिय़ा सहित अन्य लोगों ने घर में घुसकर मेरे ऊपर कुल्हाड़ी व धारदार हथियारों तथा लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आई मेरी पत्नी केशन कुमारी को भी उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गई। ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जबकि दूसरे पक्ष से टुन्नीलाल का आरोप है कि मेरे पड़ोसी मुकेश कुमार ने गाली देते हुए मारपीट कर मुझे घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पर मेरी पत्नी गुडिय़ा को भी मारा पीटा। थानाध्यक्ष देवेंद्र अवस्थी ने बताया कि घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।