10/09/2022
देहरादून से पहुंचे आबकारी विभााग के आला अफसर
हरिद्वार। फूलगढ़ शराब कांड की जांच के लिए आबकारी महकमे के अफसर देहरादून से यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। अपर आबकारी आयुक्त पीएस गर्ब्याल की अगुवाई में पहुंची टीम ने फूलगढ़ पहुंचकर मृतकों के परिवारों के बयान दर्ज किए। फूलगढ़ शराब कांड की गूंज से आबकारी महकमा भी हिल उठा। आनन फानन में आबकारी महकमे के आला अफसरों ने देहरादून से हरिद्वार दौड़ लगा दी। अपर आबकारी आयुक्त पीएस गर्ब्याल, उप आबकारी आयुक्त रमेश चौहान उप आबकारी उपायुक्त प्रदीप कुमार, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन गढ़वाल मंडल देवेंद्र गोस्वामी तुरंत फूलगढ़ पहुंचे। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा से पहले पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। फिर उसके बाद आला अफसर गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने एक एक घर का रुख कर परिवार के सदस्यों से बातचीत करते हुए उनके बयान दर्ज किए।