भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती मनाई गई

चम्पावत। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।विद्यालयों में भाषण, विचार गोष्ठी के साथ ही निबंध, चित्रकला और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।वहीं बीएड कालेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि गौरव सैनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद ने स्व. पंत को महान विद्वान बताया। कार्यक्रम संयोजक शंकर लाल वर्मा ने भारत निर्माण में पंत की ओर से किए गए कार्यो की सराहना की,कार्यक्रम का संचालन उम्मेद सिंह नेगी ने किया,इस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, बीएड कालेज के निदेशक कैलाश थपलियाल,भाजपा प्रदेश मंत्री हैमा जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह, डा0जनक चंद, महेश मुरारी, बुद्धिबल्लभ पांडे, ललित वर्मा आदि उपस्थित थे।