
उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य भर में 764 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कुल आंकड़ा 47045 पहुंच गया है इसके अलावा 35462 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि अभी 10793 लोगों का उपचार चल रहा है और राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या 574 पहुंच गई है। रविवार को अल्मोड़ा में नो बागेश्वर में 8 चमोली में 25 चंपावत में 25 देहरादून में 241 हरिद्वार में 139 नैनीताल में 50 पौड़ी गढ़वाल में 90 पिथौरागढ़ में 11 रुद्रप्रयाग में 16 टिहरी गढ़वाल में 25 उधम सिंह नगर में 89 और उत्तरकाशी में 36 मामले सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमण के लिहाज से सितंबर भारी गुजर रहा है। शुरुआती साढ़े पांच माह में उत्तराखंड में कोरोना के 19827 मामले आए थे, जबकि पिछले 26 दिन में 26454 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यानी 57 फीसद मामले सितंबर माह के हैं। सुकून सिर्फ इस बात का है इस माह हर दिन औसतन 800 मरीज रिकवर भी हुए हैं। जिस कारण रिकवरी दर अब लगातार सुधर रही है। शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना के 949 नए मामले आए, तो 1007 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी किए गए। बता दें कि अब तक प्रदेश में 46281 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 34649 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 10856 एक्टिव केस हैं, जबकि 210 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी और निजी लैब से 12264 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 11315 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देहरादून में फिर सर्वाधिक 295 लोग संक्रमित मिले हैं।