सेना भर्ती में जाने वाले युवाओं ने रोडवेज बस की व्यवस्था नहीं होने पर किया प्रदर्शन

चम्पावत। पिथौरागढ़ में हो रही अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए लोहाघाट में रोडवेज बस की व्यवस्था न करने पर युवाओं ने रोडवेज, प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने एजीएम को ज्ञापन देकर अग्निवीर भर्ती के दौरान रोजाना बसों का संचालन करने की मांग उठाई। जिसके बाद रोडवेज ने पांच बसों का संचालन किया। बुधवार सुबह जब युवा अग्निवीर भर्ती के लिए रोडवेज स्टेशन गए तो वहां पर पिथौरागढ़ जाने के लिए एक भी बस की व्यवस्था नहीं थी। जिस पर युवा भड़क गए। युवा मयंक ओली के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने रोडवेज में प्रदर्शन कर दिया। उनका कहना था कि रोडवेज और प्रशासन की ओर से पिथौरागढ़ जाने के लिए बस का इंतजाम नहीं किया था। उन्होंने बताया कि टैक्सी चालक पिथौरागढ़ के लिए दोगुने किराए की मांग कर रहे थे। युवाओं ने प्रदर्शन के बाद एजीएम नरेन्द्र कुमार गौतम को ज्ञापन दिया। जिस पर एजीएम ने युवाओं की मांग पर बुधवार को पांच बसों का संचालन किया। इस मौके पर सूरज कलखुड़िया, सुरेश बोहरा, राहुल तिवारी, उमेश सिंह, कपिल भट्ट, राहुल रावत, नवीन दानी, नितिन, प्रकाश चन्द्र, विनोद कुमार, रमेश चन्द्र, कैलाश राम, रोहित कुमार, लीलाबंर जोशी, मदन कुमार आदि मौजूद रहे।