देवलथल ऐलोपैथिक अस्पताल में एंबुलेंस की मांग

पिथौरागढ़। देवलथल के लोगों ने ऐलोपैथिक चिकित्सालय में एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने कहा क्षेत्र की बढ़ी आबादी ऐलोपैथिक चिकित्सालय में उपचार को पहुंचती है। इनमें से कई गंभीर मरीजों को रेफर किया जाता है। लेकिन एंबुलेंस न होने से उन्हें टैक्सियों व वाहन बुक कर अन्य अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। बुधवार को राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक व पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा क्षेत्र में खड़िया खनन के छह पट्टे संचालित हैं। यहां काम करने वाले मजदूर आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं। लेकिन उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं है। साथ ही क्षेत्र की 15 से अधिक गांवों के गंभीर मरीजों को निजी वाहन बुक कर हायर सेंटर पहुंचना पड़ रहा है। 108 एंबुलेंस के लिए यहां के लोगों को कनालीछीना व मूनाकोट के भरोसे रहना पड़ रहा है। ऐसे में यहां के लोगों की दिक्कत देखते हुए ऐलोपैथिक अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा जल्द ऐलोपैथिक अस्पताल देवलथल में एंबुलेंस की तैनाती नहीं हुई तो क्षेत्र के लोग आंदोलन करेंगे।