टीला गांव पहुंची डाक्टरों की टीम

पौड़ी। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र के टीला गांव में बुधवार को डाक्टरों की टीम पहुंची। यहां दो सौ से अधिक लोगों को डाक्टरों ने दवा दी और 20 लोगों के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए गए। डाक्टरों के मुताबिक प्रथमदृष्ट्या यह वायरल बुखार के लक्षण हैं। सभी ग्रामीणों को आवश्यक दवा दी गई है, साथ ही ब्लड सैंपल जांच के लिए लाए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद पूरी स्थिति साफ हो सकेगी। पौड़ी के टीला गांव में ग्रामीणों को अज्ञात बीमारी होने की शिकायत पर मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने सीएमओ को डाक्टरों की टीम गांव में भेजने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को ही टीम का गठन कर लिया गया था। बुधवार को सुबह डाक्टरों की टीम गांव में पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। थलीसैंण के ब्लाक प्रभारी डा. अमित पाटिल ने बताया कि मौके पर 220 ग्रामीणों को आवश्यक दवाइयां दी गई है। इसमें बच्चे, महिलाएं भी शामिल है। जबकि 20 मरीजों के मौके पर ही ब्लड सैंपल जांच के लिए गए है। कोविड के मद्देनजर सात रेपिड टेस्ट भी किए गए। डा. अमित पाटिल के मुताबिक प्रथमदृष्ट्या मरीजों में वायरल के लक्षण देखने को मिले हैं, इसी के अनुरूप दवाइयां भी दी गई है। स्वास्थ्य परीक्षण में जिन मरीजों को बुखार तेज की पाया गया, उनके ब्लड सैंपल ले लिए गए हैं, इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। डाक्टरों की टीम में डा. अनुराग पोखरियाल, डा. अंकित ध्यानी, सीएचओ सारिका, लैब टेक्निशियन हरीश नेगी आदि शामिल रहे। ग्रामीण धूम सिंह आदि ने बताया कि सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवा दी गई है।