शक्ति नहर में कूदे अधेड़ का तीसरे दिन भी नहीं चला पता

विकासनगर। प्रेमनगर के थ्री विंग निवासी एक अधेड़ व्यक्ति ढालीपुर पुल से शक्ति नहर में कूदने के बाद से लापता है। तीसरे दिन सर्च अभियान चलाने के बावजूद लापता व्यक्ति का पता नहीं चल पाया। शक्ति नहर का पानी कम करने के बाद एसडीआरएफ और जल पुलिस लापता को दिनभर तलाशती रही। लेकिन लापता का कोई पता नहीं चल पाया।
पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर करीब तीन बजे नीरज व्यास (52 वर्ष) निवासी थ्रीविंग प्रेमनगर ढालीपुर पुल से अचानक शक्ति नहर में कूद गया। जिसके बाद से वह नहर में कुछ दूर तक नहर की तेज धारा में बहने के बाद लापता हो गए। तब से विकासनगर कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ व उत्तराखंड जल पुलिस की टीम उन्हें तलाश रही है। सोमवार को नहर का पानी कम करने के बाद परिजनों के साथ दिनभर नीरज व्यास को पुलिस ढालीपुर पावर हाउस तक तलाशती रही। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता ने बताया कि दिनभर तलाशने के बावजूद लापता नीरज व्यास का कोई पता नहीं चल पाया। देर शाम तक अभियान चलता रहा। कहा कि अब मंगलवार को फिर तलाश की जायेगी।


error: Share this page as it is...!!!!