गदेरे में गिरा ट्रक, चालक और हेल्पर घायल

नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर शिव मूर्ति के निकट एक ट्रक अनियंत्रित होकर भरपूर गदेरे में जा गिरा, जिससे चालक व हेल्पर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर कर दिया। शनिवार तड़के करीब पौने छह बजे ऋषिकेश से जोशीमठ जा रहा ट्रक राजमार्ग से भरपूर गदेरे में जा गिरा। पुलिस के मुताबिक निर्माण सामग्री सीमेंट, सरिया व पाइप ले जा रहे ट्रक का स्टेयरिंग लॉक होने से वह करीब सौ मीटर गदेरे में जा गिरा। प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल चालक आकाश नेगी पुत्र सुखदेव निवासी खाल भिगोना, नागनाथ पोखरी जिला चमोली व हेल्पर रिन्कू पुत्र ललिता, निवासी असेना घनसाली, टिहरी गढवाल को गदेरे से निकाल कर सीएचसी बागी देवप्रयाग में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने चालक आकाश नेगी की स्थिति गम्भीर होने पर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया।