युवक के गंगा में कूदने के मामले की जांच एएसपी सुयाल को सौंपी

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस की हिरासत से भागकर गंगा में कूदने वाले युवक के मामले में एसएसपी पौड़ी ने एएसपी शेखर सुयाल को जांच सौंपी है। वहीं तीसरे दिन भी केदार भंडारी का गंगा में पता नहीं चल पाया। लक्ष्मणझूला पुलिस की हिरासत से भागकर गंगा में कूदने वाला युवक केदार भंडारी पुत्र लक्ष्मण भंडारी उत्तरकाशी जिले के चुनेर, पोस्ट ऑफिस धौंतरी का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार तपोवन में वह होटल के काम मांगने आया था। इसी बीच मुनिकीरेती पुलिस ने चेकिंग के दौरान सफेद रंग का कट्टा उससे बरामद किया। इसमें कुछ सामान रखा था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान युवक ने किसी दानपात्र से चोरी की बात कबूली थी। इसके बाद मुनिकीरेती पुलिस ने चोरी का मामला लक्ष्मणझूला क्षेत्र का होने पर वहां की पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। आवश्यक कार्रवाई के बाद सोमवार को लक्ष्मणझूला पुलिसअपने साथ केदार को ले आई। यहां पर वह पुलिस पूछताछ से घबरा गया। इससे पहले पुलिस कुछ कार्रवाई करती। वह पुलिस को चकमा देखकर भाग गया और किरमोला घाट से होते हुए लक्ष्मणझूला पुल से गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूल गए। युवक की गंगा में तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। एसएसपी पौड़ी यशंवत सिंह चौहान तक मामला पहुंचा। इसके बाद मंगलवार को एएसपी शेखर सुयाल और सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल ने थाना निरीक्षक संतोष कुंवर से घंटों पूछताछ की थी। फिलहाल केदार भंडारी के गांव से उसके परिजन और ग्राम प्रधान थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने मामले सच्चाई से उन्हें अवगत कराया। परिजनों की ओर से मामले में कोई तहरीर भी नहीं दी गई। वहीं एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच एएसपी शेखर सुयाल को सौंपी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।