08/08/2022
फेरीवाले संग फरार हुई महिला, दस तोला सोना और 50 हजार नकद भी ले गई
बागेश्वर। शहर के बिलौनासेरा वार्ड से एक महिला को फेरीवाला लेकर फरार हो गया। महिला अपने साथ दस तोला सोना और 50 हजार रुपये नगद भी ले गई है। फेरीवाला यहां बाइक में कुर्सियां बेचने आया था। जिस पर तमाम लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट शेयर कर व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। इधर, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हरीश सोनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी लेनी होगी। गांवों में कदम रखने वाले फेरीवालों को रोकना होगा। इधर, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि सर्विलांस के जरिए खोजबीन की जा रही है।